मारवाह स्टूडियो में 17 अप्रैल 2019 को तीसरे ग्लोबल फैशन वीक का शुभारम्भ किया गया |इस फेस्टिवल में 40 देशो के 200 फैशन डिज़ाइनर भाग ले रहे है | मारवा स्टूडियो के प्रान्गड़ में स्टूडियो 1A में कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया | इसमें देश और विदेश के जाने माने मेहमानों ने शिरकत की | जिसमे अज़र्बेजान के एम्बेसडर श्री अशरफ, फैलेस्टाइन ऑफ़ स्टेट ऑफ़ एम्बेसडर, भारत के युवा डिज़ाइनर शेखर, फैशन डिजाईन वीक की निर्देशक ऋतू लाल और देश की बड़ी हस्तियों ने शिरकत ली | भारतीय संस्कृति की परम्परा के हिसाब से दीप जलाकर तीसरे ग्लोबल फैशन वीक का शुभारम्भ किया गया | इंदरजीत घोष जो की कला, संस्कृति टेलीविजन और मीडिया को प्रमोट करते है | इन्होने कहा की संदीप मारवा ने 40 देशो के 200 फैशन डिज़ाइनर को इस फेस्टिवल में मौका देकर बहोत बाद कदम उठाया है | इसके अलावा इन्होने मारवा स्टूडियो के छात्रो को बधाई भी दी की उन्हें इस ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ने का मौका मिला | भारत की युवा डिजाइनर सिमरण कौर ने कहा की वो मारवा स्टूडियो में जब भी आती उन्हें हर बार कुछ नया देखने को मिलता है | युवा डिज़ाइनर शेखर ने कहा की फैशन को एक लाइन में नहीं बंधा जा सकता है ये एक कला की आप क्या सोचते है आप कितना अलग सोच सकते है | अज़र्बेजान के एम्बेसडर श्री अशरफ ने कहा की संदीप मारवा के साथ जुड़ना शौभाग्य की बात है कला और संस्कृति के जरिये शांति और प्यार को बढ़ावा देना बड़ी बात है |
Article Writer
Name:- PERVEEN
Course:- BA 1V